बैंक से पैसे निकलना अब सेफ नहीं है। आए दिन रैकी कर लुटेरे बैंक से निकले लोगों से नोट छीन कर भाग जाते हैं। सांगानेर इलाके में बाइक सवार युवक एक बुजुर्ग से 60 हजार रुपए लूट कर ले गए। घटना एसबीबीजे बैंक के सामने की है। सांगानेर एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित टोपनदास ने दोपहर को बैंक से साठ हजार रुपए निकाले थे। वो जब बाइक स्टार्ट कर रहे थे तभी बाइक पर आए युवकों ने उन्हें धक्का देकर पांचपांच सौ रुपए के नोटों की गड्डी छीन ली। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची, लेकिन बाइर्स तब तक फरार हो चुके थे।