Site icon

खाली हाथ लौटा निगम दस्‍ता

शास्त्री नगर भट्टा बस्ती में सोमवार को हटवाड़ा हटाने पहुंचे निगम दस्ते को लोगों के विरोध के आगे वापस लौटना पड़ा। भट्टा बस्ती वार्ड 68 की 90 फीट रोड पर कई सालों से हटवाड़ा लगाया जा रहा है। हटवाड़े को हटाने के लिए वार्ड 69 की पार्षद रोशन रज्जाक भाटी ने निगम में शिकायत की थी। इस पर निगम का सतर्कता दस्ता सुबह कार्रवाई करने पहुंचा। दस्ते को आया देखकर बड़ी संख्या में हटवाड़ा व्यवसायी एकत्र हो गए और विरोध में उतर आए। क्षेत्रीय नेता पप्पू कुरैशी के नेतृत्व में स्थानीय निवासी भी हटवाड़ा व्यवसायियों के पक्ष में खड़े हो गए। कुरैशी ने कहा कि जिन लोगों के मकान के आगे हटवाड़ा लगता है। उन्हें ही आपत्ति नहीं तो दूसरे वार्ड के पार्षद को क्या परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कुछ लोग हटवाड़ा से वसूली करते थे। लेकिन अब उनकी वसूली बंद हो गई है इसलिए वे शिकायत कर रहे हैं। बाद में वार्ड पार्षद रमेशसिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों का पक्ष लिया।


Exit mobile version