वसुंधरा इस्तीफा दें
यहां जयपुर में वसुंधरा विरोधी गुट भी लामबंद होता नजर आया। टोंक रोड स्थित रामदास अग्रवाल के घर वसुंधरा विरोधी गुट की बैठक हुई। बैठक में रामदास अग्रवाल, घनश्याम तिवाडी, गुलाब चंद कटारिया, अरुण चतुर्वेदी, ललित किशोर चतुर्वेदी समेत कई नेता शामिल हुए। इस बैठक में आलाकमान को पत्र लिखकर वसुंधरा राजे को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने की मांग की गई। इसके साथ ही वसुंधरा समर्थन में पूरे प्रदेश में इस्तीफे देने वाले जिला पदाधिकारियों के इस्तीफे स्वीकार कर लेने के निर्देश जिला अध्यक्षों को दिए गए। देर रात तक इस मुददे पर अलग अलग तरह के कयास लगाए जाते रहे। अब उम्मीद की जा रही है कि आलाकमान जल्दी ही जयपुर में कोर कमेटी की बैठक बुलाएगा।
Leave a Reply