Site icon

नए संवत्सर पर मनेगा जश्न

हम सभी ३१ दिसम्बर को तो जश्न की तरह मनाते हैं पर हिन्दु पंचांग के नव वर्ष् को भूल जाते हैं। लेकिन कम से कम इस बार जयपुर में तो ऐसा नहींहोगा। हिन्दुओं के नए साल यानी विक्रम संवत के स्वागत की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं। संस्कृति युवा संस्था ने सोमवार को विक्रम संवत २०६ऽ का स्वागत करने के लिए आठ दिशाओं में सुसज्जित अश्व यात्रा की शुरुआत की। परम्परागत पूजा अर्चना कर बड़ी चौपड़ से इस यात्रा की शुरुआत हुई। इन घोड़ों के साथसाथ एकएक रक्षक छतरी लेकर इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं संस्था का कहना है कि इस यात्रा के बाद २२ मार्च को लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होगा।


Exit mobile version