Site icon

अंतिम दर्शन को उमड़े कार्यकर्ता

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक गिरीराज शास्त्री दादाभाई की पार्थिव देह एसएमएस अस्पताल केञ् एनाटोमी विभाग को सौंप दी गई। इससे पहले भारती भवन से आदर्श नगर सूरज मैदान तक दादाभाई की देहदान यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संチया में स्वयं सेवक और भाजपा नेता शामिल हुए। दादाभाई के शव को अंतिम दर्शनों के लिए सूरज मैदान में भी रखा गया, जहां उनके मित्र परिजनों ने पुष्ष अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। यहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सांसद रामदास अग्रवाल,पार्टी से जुड़े विधायक और संघ पदाधिकारियों सहित कई संत और महात्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान वक्तञओं ने उनकेञ् जीवन पर प्रकाश डाला। 92 वर्षीय दादाभाई का निधन मंगलवार को तडक़े चार बजे हुआ था। वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।


Exit mobile version