राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान 28 से 30 अप्रेल तक बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। वे 28 अप्रेल को बीकानेर में, 29 अप्रेल को जोधपुर तथा 30 अप्रेल को अजमेर में कांग्रेस की संभाग स्तरीय कार्यशालाओं में मुखय अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान 27 अप्रेल को दोपहर 2 बजे जयपुर से बीकानेर के लिए सडक मार्ग द्वारा रवाना होंगे। चन्द्रभान 28 अप्रेल को सुबह 10 बजे बीकानेर में आयोजित कार्यशाला में शामिल होकर शाम 5 बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे। 29 अप्रेल को सुबह जोधपुर में संभाग स्तरीय कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। शाम को अजमेर के लिए रवाना होंगे अगले दिन वहां कार्यशाला में भाग लेंगे। चंद्रभान 30 अप्रेल को जयपुर लौटेंगे।