जयपुर में सेंट्रल पार्क में निरंतर जाने वाले लोग बुधवार को अचंभित रह गए। वहां लगा विशाल तिरंगा आज वहां से नदारद था। जयपुर की पहचान में ही शुमार हो चुके इस विशाल तिरंगे को सेंट्रल पार्क में ना पाकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया। वहां से गुजरने वाले हर शख्स यही पूछ रहा था कि तिरंगा कहां है? जानकारों के अनुसार सेंट्रल पार्क में लगा देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय झंडा तकनीकी खराबी के कारण उतारा गया है। जानकारी के मुताबिक, झंडे में लगे तारों में खराबी होने के कारण इसको ठीक करने के लिए उतारा गया है। गौरतलब है कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से सेंट्रल पार्क में लगाए गए 206 फीट ऊंचे झंडे का लोकार्पण 25 अक्टूबर 2011 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था।