Site icon

सीएस को पड़ी फटकार

सरकारी अधिकारियों को कोर्ट से फटकार पड़ना अब आम बात हो गई है। बार बार कर्तव्य को भूल जाने और जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने के कारण आखिरकार कोर्ट को अधिकारियों को लताड़ लगानी ही पड़ती है। अबकी बार कोर्ट की डांट किसी आम अधिकारी को नहीं बल्कि प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी चीफ सेक्रेट्री को पड़ी है। मामला है रामगढ़ बांध अतिक्रमण का। रामगढ़ बांध मामले में हाईकोर्ट ने सीएस और जिला कलटर को तलब कर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है। इस कार्य में अफसरों की बेरुखी पर कोर्ट ने कहा कि आपके खिलाफ यों नहीं न्यायिक अवमानना की कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं, कोर्ट ने सीएस को कहा कि आप जैसे अधिकारियों से ऐसी उम्मीद नहीं थी। इसी मामले में कोर्ट पहले भी कई बार सरकार को फटकार लगा चुकी है।


Exit mobile version