Site icon

शहर में चलेगी बीस नई मिनी बसें

जेसीटीसीएल की नई मिनी बसें सोमवार से चलेंगी। ये बीस नई बसें शहर के विभिन्ना मार्गों पर चलेगी। पहली बस रेलवे स्टेशन से गलता गेट तक चलाई जाएगी।  ये बसे हर पांच मिनट में यात्रियों कव् लिए उपलध रहेगी। बस का किराया लो फ्लोर बसों की तर्ज पर रहेगा। सुबह दस बजे पहली मिनी बस को हरी झंडी दिखाई जाएगी। उद्‌घाटन समारोह में जेसीटीएसएल चेयरमैन मंजीत सिंह, प्रबंध निदेशक राजन विशाल, नगरीय विकास सचिव जीएस संधु जोनल मैनेजर घनश्याम गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।


Exit mobile version