अब इंतजार की घडिया खत्म हुई। जयपुर से दिल्ली के बीच पिछले बजट की घोषित डबलडेकर एसी ट्रेन चल सकेगी। बहुप्रतिक्षित डबल डेकर ट्रेन ट्रैक पर लगभग सभी मापदंडों पर खरी उतरी है। रेलवे प्रशासन ने लगातार चार दिन तक जयपुर दिल्ली के बीच डबल डेकर का ट्रॉयल किया था। इस ट्रॉयल में प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर चलने की स्पीड देखी गई थी। इस पर डबल डेकर के खरा उतरने के बाद रेलवे अधिकारियों के चेहरे खिले हुए हैं। रेलवे अधिकारियों को अब रेलवे संरक्षा आयुक्त से इस ट्रेन को चलाने की अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलते ही यह ट्रेन मई में किसी भी दिन पटरी पर दौड़ सकती है। जयपुर दिल्ली के बीच अभी नॉन स्टाप ट्रेन चल रही है। इसके चलने की अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है। इस दिन से पहले डबल डेकर चलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि लोगों ने नॉन स्टाप ट्रेन में 30 अप्रैल तक का आरक्षण करा रखा है। ऐसे में रेलवे प्रशासन 1 मई के बाद कभी भी डबल डेकर ट्रेन की सौगात दे सकता है।