Site icon

बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प

आप की कार में यदि टंकी फुल नहीं है या स्कूटर बाइक रिजर्व में है तो जल्दी ही पेट्रोल पम्प जाकर तेल भरवा लें क्‍योंकि पेट्रोल पम्प 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। बंद मंगलवार को पूरा दिन तेल पम्प बंद रहेंगे। डीलर मार्जिन बढ़ाने और अपूर्व चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू कराने की मांग को लेकर 22 अप्र्रैल की आधी रात से 23 अप्रैल की आधी रात तक प्रदेश के सभी पैट्रोल पंप बंद रहेंगे। सरकार यदि पैट्रोलियम डीलर्स की मांग को मान लेती है तो उपभोक्ताओं को पंप पर सार्वजनिक शौचालयों के इस्तेमाल का शुल्क चुकाना पड़ेगा। इतना ही नहीं कार के टायर में हवा भरवाने के पांच रुपए, ट्रक के बीस और दोपहिया वाहनों में हवा भराने के भी दो रुपए देंने होंगे।


Exit mobile version