विधानसभा में भाजपा विधायक मोहनलाल गुप्ता ने जेनेरिक दुकानों पर मिल रही घटिया दवाइयों की सप्लाई का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने दुकानें तो खोल दीं, लेकिन दवाइयों की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा। गुप्ता ने सरकार से आम जनता को अच्छी कंपनी की दवाइयां उपलध करवाने की मांग की। वहीं लॉ कॉलेजों की संबंद्धता का मामला भी सदन में गूंजा। प्रश्नकाल में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश में चल रहे सरकारी और गैरसरकारी किसी भी लॉ कॉलेज के पास बार काउंसिल से संबंद्धता नहीं है, जबकि नियमों ने बार काउंसिल से संबंद्धता होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि संबंद्धता नहीं होने के चलते हाल ही में बार काउंसिल ने अजमेर लॉ कॉलेज पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया था। वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस संबंध में जब उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से जवाब मांगा तो वे चुप ही रहे।