Site icon

मेयर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

नगर निगम की अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार की गूंज गुरुवार को विधानसभा तक पहुंच गई। यहां सदन में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मेयर ज्‍योति खंडेलवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शून्यकाल में सराफ ने शहर की समग्र सफाई का ठेका जांच रिपोर्ट में फेलियर साबित हो चुकी ए टू जैड कंपनी को देने का प्रश्न लगाया।  उन्होंने कहा कि इस कंपनी ने पहले भी ठेका लेने का प्रयास किया था। ऐसे में तत्कालीन सीईओ ने कमेटी बनाकर कंपनी की जांच कराई थी। कमेटी ने रांची, कानपुर और पटना में कंपनी की ओर से कराए गए काम पर रिपोर्ट तैयार की, जिसमें इस कंपनी को फेलियर बताया गया। उन्होंने बीस साल के लिए शहर की सफाई का ठेका एक निजी कंपनी को देने पर भी सवाल खड़ा किया। सराफ ने सीधेसीधे मेयर पर करोड़ों रुपए के लेनदेन का आरोप मढ़ा। वहीं इसके जवाब में यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने मेयर का बचाव किया।


Exit mobile version