निगम अधिकारी भी गजब हैं। वैसे भले ही पूरा शहर गंदगी में अटा रहे पर मेयर के दौरव् से पहले वार्ड चकाचक हो जाते हैं। रविवार को मेयर ने हीदा की मौरी और लक्ष्मी नारायणपुरी में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकतर जगह सफाई मिली, लेकिन कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह बदहाल थीं। लोगों ने मेयर को अपनी समस्याएं बताईं। उनका कहना था कि दौरव् से कुछ ही घंटे पहले इलाके में सफाई कार्य करवाया गया है, जबकि अन्य दिनों में कॉलोनी में कचरव् का ढेर रहता है। लोगों ने मेयर से शिकायत की कि अरसा हो गया लेकिन हमारव् इलाके में सड़क मरम्मत नहीं हुई। ऐसे में मेयर ने जल्दी ही सड़क सुधार का आश्वासन दिया।