Site icon

किसानों की परेशानी दूर करने की मांग

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व किसान खेतीहर मजदूर कांग्रेस के प्रभारी दिनेश यादव ने आज फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया (एफ.सी.आई.) के महाप्रबन्धक से मुलाकात कर इनसे एफ.सी.आई. द्वारा संचालित गेहूँ के निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए खुले खरीद केन्द्रों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने की माँग की है। प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश यादव ने बताया कि उन्होंने एफ.सी.आई. का ध्यानाकर्षण प्रदेश में बारदाने के अभाव में बड़ी संख्या में गेहूँ खरीद केन्द्रों पर खरीद बन्द होने की ओर दिलाया। वहीं गेहूँ की तुलाई में किसानों का गेहूँ प्रति कट्टा दो किलो अधिक तौलकर किसानों के साथ नाइंसाफी की तरफ भी एफ.सी.आई. महाप्रबन्धक का ध्यानाकर्षण किया गया। दिनेश यादव ने बताया कि बारां जिले में 10 अप्रेल से किसानों का गेहूँ मण्डी में पड़ा हुआ है और तुलाई नहीं हो पा रही है। इससे जहाँ खरीद बन्द हो गई है, वहीं गेहूँ खरीद के लिए वितरण किए गए टोकन को लेकर बारां जिले में अनियमितताओं की शिकायतें भी पाई गई है। देखने में आया है कि खरीद केन्द्रों के कर्मचारियों ने व्यापारियों से मिलीभगत कर किसानों के हक को छीना है जिससे किसानों में असंतोष व्याप्त है। 


Exit mobile version