विधायक हनुमान बेनिवाल को एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने यह व्यवस्था दी। एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान चिकित्सा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान बेनिवाल ने चिकित्सा राज्य मंत्री हनुमान बेनिवाल को गाली दी थी। हालांकि विधानसभा के रिकॉर्ड से यह अंश हटा दिए गए थे लेकिन विपक्ष और संबंधित मंत्री ने बेनिवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी थी। विधानसभा में इस को लेकर खासा हंगामा भी हुआ था। अब एक साल के लिए निलंबित हुए विधायक हनुमान बेनिवाल न सदन में आ सकेंगे न ही किसी भी विधाई कार्य में हिस्सा ले सकेंगे। अपने अभद्र व्यवहार के लिए विधायक हनुमान बेनिवाल चर्चाओं में ही रहते हैं। भाजपा विधायक होने के बावजूद भी वे प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के उपर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगा चुके हैं जिसके कारण उन्हें भाजपा से निष्कासित भी किया जा चुका है। अब वे गंदी गालियां देने के कारण विधानसभा से निलंबित कर दिए गए हैं।