Site icon

जमानत याचिका ही नहीं लगाई राठौड ने

जमानत याचिका ही नहीं लगाने के कारण राजेन्द्र सिंह राठौड को  एक बार िफर जेल जाना पडा। दारासिंह एनकाउंटर मामले में आरोपी विधायक राजेन्द्र सिंह राठौड़ को सोमवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षाके बीच निचली अदालत में पेश किया गया। निचली अदालत में राठौड़ पर आरोप सुनाए गए। इसके बाद राठौड़ को चार्जशीट सहित अन्य दस्तावेजों की नकलें सौंपी गई। राठौड़ की ओर से अदालत में जमानत याचिका दाखिल नहीं करने से उन्हें फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत मामले की सुनवाई अन्य आरोपियों के साथ करेगी। अदालतों का समय परिवर्तन होने से अदालतों में सुबह साढ़े सात बजे से कार्य शुरू हो गया। इस वजह से अदालत परिसर में सुबह  सात बजे से ही वकील आना शुरू हो गए थे। गौरतलब है, जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में मामले की नियमित सुनवाई चल रही है। मामले में सीबीआई ने करीब 250 गवाह बनाए हैं। इनमें से करीब छह दर्जन से ज्यादा गवाह अदालत में पेश हो चुके हैं। मंगलवार को आरोपी निलंबित एडीजी एके जैन को पेश किया जाएगा।


Exit mobile version