Site icon

दावे वर्ल्‍ड क्‍लास, सुविधा थर्ड क्‍लास

जयपुर नगर निगम के भी गजब ही काम हैं। यहां की मेयर दावे तो वर्ल्‍ड क्‍लास सिटी के करती हैं। पर यहां  के कर्मचारी अधिकारी शहर का हाल थर्ड  क्‍लास सिटी सा रखते हैं। मानसरोवर अग्रवाल फार्म की एसएफएस कॉलोनी में सीवर के मेन हॉल खुले पड़े हैं। कॉलोनी में एक दर्जन से भी अधिक मेन हॉल के ढक्कन नहीं होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले दो दिनों में कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हैं। एसएफएस रेजीडेंट डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से निगम के मानसरोवर जोन आयुक्त को कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई। सोसायटी के अध्यक्ष हरिसिंह नाथावत ने बताया कि बी-2 बाइपास के विकास का काम देख रहे अधिशाषी अभियंता को मेन हॉल के ढक्कन लगाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। लेकिन उसे भी एक सप्ताह बीत चुका है और लोगों की परेशानी बरकरार है। कॉलोनी के लोगों ने जोन कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।


Exit mobile version