नगर निगम में पहली बार डारव्ट इलेशन हुए। जिसका खमियाजा यह हुआ कि बोर्ड भाजपा का और मेयर कांग्रेस की बनी। मेयर भी्र एसी कि हर दूसरव् दिन कोई विवाद। लेकिन कमेटी चेयरमैन मामले में मेयर पावरफुल नजर आ रही हैं। नगर निगम में कांग्रेस की अतिरिक्त छह कमेटियों के चेयरमैन का नाम अब मेयर द्गयोति खंडेलवाल तय करव्ंगी। संगठन ने ये जिम्मेदारी मेयर को सौंपी है। इससे पहले संगठन स्तर पर ये नाम तय किए जाने थे। पीसीसी चीफ डॉटर चन्द्रभान ने इसके लिए पार्टी महामंत्री जुबेर खान और शहर अध्यक्ष सलीम कागजी सहित तीन पदाधिकारियों की समिति बनाई थी। कांग्रेस के २६ पार्ष्दों में से कमेटी अध्यक्ष के लिए ६ का चयन कमेटी के लिए मुश्किल भरा काम रहा और अंत में इसे वापस मेयर को ही देना पड़ा। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने ये नाम घोष्ति कर दिए जाएंगे। मेयर ने नेता प्रतिपक्ष गुलामनबी को भी समिति अध्यक्ष बनाए जाने के संकेत दिए हैं, जिसका विरोध होना भी शुरू हो गया।