बहुत दिनों से उद्घाटन का इंतजार कर रहा जेपी फाटक बुधवार को जनता को समर्पित हो गया।लेकिन इसके समारोह में जमकर हंगामा हुआ। समारोह के दौरान भाजपा और कांग्रेसी समर्थक आमने सामने हो गए। दोनों ही पक्षों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा के साथ ही धक्कामुकी हुई। उद्घाटन समारोह में नारेबाजी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। नगरीय विकास मंत्री शांति धरीवाल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों को भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वहीं भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का कहना है कि इस कार्यक्रम में राजीव अरोड़ा के आने का कोई औचित्य नहीं था।वहीं भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजीव अरोड़ा के समर्थकों ने बजाज नगर थाने का घेराव करपुलिस के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। इस दौरान बाबू मीणा नामक एक युवक ने खुद पर केरोसीन डालकर आत्मदाह करने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हिरासत में लिया।