जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरव्शन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक निहाल चंद गोयल ने मंगलवार को मेट्रो का दौरा किया। गोयल ने मानसरोवर से चांदपोल के बीच बन रहे मेट्रो ट्रेक का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो का काम तय समय में ही पूरा होगा। इसके अलावा पिछले दिनों हुई दुर्घटनाओं के बारे में अफसोस जताते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा। आपको बता दें कि निहाल चंद गोयल ने सोमवार को ही जयपुर मेट्रो के सीएमडी का कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले गोयल प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र में आर्ट एंड कल्चर मिनिस्ट्री का कार्यभार देख रहे थे।