Site icon

गुलाबी नगरी में ‘जय हनुमान’ की अनुगूंज

शुक्रवार को हर्षेल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। देवालयों में सुबह से ही बजरंग बली के भजनों की गूंज सुनाई देने लगी। मंदिरों में और हनुमान भतों के घर पर भी विशेष् पूजा अर्चना हुई। लोगों ने व्रत रखे और अपने अराध्य हनमुंत का ध्यान करके विशेष् पूजा की। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर एक दिन पहले से ही सज गए थे। खोले के हनुमान जी मंदिर में सुबह से ही भक्‍तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। लोग बड़ी संख्या में अपने इष्ट देव को रिझाने खोले के हनुमान जी पहुंचे। मंदिर प्रबंधन की ओर से यहां विशेष् इंतजामात किए गए।  शहर के गिरिजाघरों में शुक्रवार को गुड फ्राइडे भी मनाया गया। ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु ईशु का ध्यान किया।


Exit mobile version