गर्मी से हाल बेहाल हैं। ऐसे में बिजली विभाग ने लोगों के लिए और मुश्किलें खड़ी की दी हैं। बिजली की कमी से जूझ रहे डिस्कॉम में ने अब दिन में दो बार बिजली कटौती का निर्णय लिया है। ये कटौती कभी भी शुरू हो सकती है। वहीं जलदाय विभाग भी परेशान है। कारण है शहर में पानी की खपत बढ़ गई है। कूलरों के बेइंतिहा इस्तेमाल के कारण अचानक से वाटर शॉर्टेज आ गई है। इसके लिए अब शहर में बीस एमएलडी पानी की अतिरिक्त सप्लाई की जाएगी।
Add Comment