Site icon

बारहवीं आटर्स का आया रिजल्ट

माध्यमिक  शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं कला के नतीजे जारी कर दिए।  कुल परीक्षा परिणाम 81 दशमलव 59 प्रतिशत रहा। परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य में झुंझुनू की बेटी बबली अव्वल आई है। मेरिट लिस्ट में 12 स्टूडेंट टॉप टैन में आए हैं जिनमें से 10 छात्राएं हैं। जयपुर जिले में आशिमा वर्मा पहले स्थान पर आई हैं। दूसरे स्थान पर यशस्वी और नितिन गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा सोनू कुमावत तीसरे स्थान पर रही हैं। जिले की मेरिट लिस्ट में टॉप टैन में 11 स्टूडेंट हैं जिनमें दस छात्राएं हैं।


Exit mobile version