जयपुर मेयर फिर आक्रामक अंदाज में हैं। उन्होंने सीईओ पर फिर आरोप लगाए हैं। इस बार उन्होंने भाजपा विधायक और पार्षदों को भी आरोपों के घेरे में लिया है। मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने सीईओ और लाइट समिति चेयरमैन पर रोड लाइट ठेकों में पूल सिस्टम बनाने का आरोप लगाया है और मु यमंत्री से शिकायत की है। उन्होंने भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की भूमिका पर भी सवाल किए हैं। उनका आरोप है कि कमीश्न के चक्कर में सीईओ और समिति सदस्य चार गुना अधिक दर पर ठेका देना चाह रहे हैं।