कभी आंधी, कभी तेज धूप और कभी बूंदाबांदी। ऐसा ही चल रहा है इन दिनों जयपुर का मौसम। जहां शनिवार रात तेज आंधी और कहीं कहीं बूंदाबांदी देखने को मिली वहीं रविवार सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को सताया। दोपहर में तो शहर में लू की स्थिति बन गई। गर्म हवाओं के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। प्रदेश में जोरदार गर्मी पड़ रही है। सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। रविवार को जयपुर में भी गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए और एक बार फिर पारा उछलकर 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सर्वाधिक तापमान जालौर में 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में सुबह से ही लू की स्थिति बन गई थी। दोपहर होते होते तो सूरज ने रोद्र रूप धारण कर लिया और लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। शाम तो बादल छाने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। दूसरे शहरों में भी यही स्थिति रही।