Site icon

रविवार को नहीं होगा पावर कट

शनिवार से प्रदेशभर में बिजली कटौती शुरु हो गई। वहीं बिजली कंपनियों की ओर से घोषणा की गई है कि रविवार का दिन बिजली कटौती से मुक्‍त रखा जाएगा। रविवार को होने वाले कॉम्पिटेटिव एग्‍जाम्‍स को देखते हुए यह फैसला किया गया है। शनिवार को जयपुर शहर में  9 से 10 बजे एक घंटे के लिए कटौती की गई।  देशव्यापी बिजली की कमी और प्रदेश के विभिन्न बिजलीघरों की करीब 11 इकाइयां बंद होने से राज्य में बिजली कटौती की जा रही है। अब जयपुर से लेकर गांवों तक एक से पांच घंटे की कटौती की जाएगी। जयपुर में एक घंटा, संभाग मुख्यालयों पर दो घंटे, जिला मुख्यालयों पर 3 घंटा, नगर पालिका क्षेत्र में 4 घंटे और 5 हजार से ऊपर की आबादी वाले क्षेत्र में 5 घंटे की कटौती की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम छह बजे से सुबह सात बजे तक और पांच घंटे के थ्री फेस सप्लाई की जाएगी। बिजली निगम के निदेशक सी.एस. चंडालिया ने बताया कि जैसे ही बिजली की उपलब्धता होगी कटौती समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रिड अनुशासन को सुनिश्चित करने के लिए ही कटौती की जा रहा है। देशभर में 35,000 मेगावाट की कमी चल रही है।


Exit mobile version