गर्मियों की छुट्टी का इंतजार किस बच्चे को नहीं होता। नानी मामा के घर जाना, बचपन को खुशनुमा बनाना। इसी का तो नाम है समर वेकेशेन्स। सरकारी स्कूलों में गुरूवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गईं। अब पाठशाला 2 जुलाई को खुलेंगी। गर्मी की छुट्टियों को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। पूरे डेढ महीने अब बच्चों की धमा-चौकड़ी चलने वाली है। कई बच्चे तो अभी से समर वेकेशन सेलीब्रेट करने के लिए प्लान बनाने में जुट गए हैं। बहुत से बच्चों ने अभी से समर कैम्प में भाग लेना भी शुरू कर दिया है ताकि विभिन्न एक्टीविटज के जरिए खुद में निखार ला सकें।