पार्किंग की घर में जगह होने पर ही वाहन खरीदने की बाध्यता का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को ऑटो चालकों ने इसके लिए प्रदर्शन किया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर पार्किं ग का शपथ पत्र लागू कर दिया। लेकिन ऐसे में उन वाहन चालकों के लिए मुसीबतें बढ़ गई। जो अपना जीवन-यापन भी वाहनों के जरिए करते हैं। इनमें ऑटो चालक और हल्के लोडिंग व्हीकल चलाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये नियम न सिर्फ नए वाहनों पर लागू किए गए है। जबकि पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर किए जाने पर भी लागू किया गया है। ऐसे में ऑटो चालकों ने मांग की है कि शहर में या तो ऑटो स्टैण्ड की संख्या बढ़ाई जाए या फिर इन नियमों से उन्हें छूट दी जाए।