Site icon

रिकॉर्ड मंगवाया विजिलेंस टीम ने

दारा सिंह एनकाउंटर केस में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को आरोप मुक्त करने के फैसले के खिलाफ की गई शिकायत पर हाईकोर्ट की विजिलेंस कमेटी ने अधीनस्थ अदालत से केस का रिकार्ड मंगवा लिया है। कमेटी द्वारा रिकार्ड को मंगवाए जाने के कारण अधीनस्थ अदालत में सोमवार को मामले की सुनवाई नहीं हो सकी और अदालत ने सुनवाई टाल दी। सुनवाई के दौरान आरोपी जगराम की ओर से सुशीला देवी द्वारा केस को अन्य अदालत में ट्रांसफर करने के प्रार्थना पत्र का जवाब दिया। इसमें कहा कि अदालत के 31 मई के आदेश को मेरिट व न्यायिक प्रक्रिया के आधार पर ही चुनौती दी जा सकती है। ऐसे में केस ट्रांसफर प्रार्थना पत्र को निरस्त किया जाए। जवाबी प्रार्थना पत्र में कहा कि सुशीला देवी की आड़ में एक प्रोक्सीलिटिगेशन चलाया जा रहा है और केस में जानबूझकर देरी के लिए पेश किया है ताकि अन्य आरोपियों को अधिक समय तक जेल में रखा जा सके। अदालत ने सुशीला देवी के केस ट्रांसफर प्रार्थना पत्र व जगराम के जवाब पर आगामी तारीख तक सुनवाई टाल दी।


Exit mobile version