राजस्थान हैल्थ साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से आरपीएमटी का रिजल्ट आज सुबह दस बजे घोषित कर दिया गया है। आरपीएमटी में अच्छी रैंक हासिल करके लड़कियों ने बाजी मारी है। जयपुर ने इस बार टॉप 10 में रैंक होल्डर देकर अपना दबदबा कायम किया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जनरल बॉयज कैटेगरी में जोधपुर के आदित्य मेहता, जनरल गल्र्स कैटेगरी में जयपुर की झिलमिल दुआ ने एक समान परसेंटाइल प्राप्त करके राज्यभर में पहली रैंक हासिल की है। कोटा के रचित सक्सेना दूसरे और नोखा के मुंजीलाल तीसरे स्थान पर रहे हैं। जयपुर की सिमी भट्ट ने 4वीं , सोनिका सोनी ने 5वीं, शिखा गुप्ता ने 6वीं, सौम्यता सोमेन्द्र ने 16वीं, रैंक प्राप्त की है। एससी गल्र्स कैटेगरी में अनुपम राजौरिया पहली और उर्वशी मेहरा तीसरे स्थान पर रही हैं। ओबीसी में प्रियंका सोनी ने सेकेंड रैंक प्राप्त की है। पूरा रिजल्ट यूनिवर्सिटी बेवसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।