जयपुर रंगमंच में इन दिनों नाटकों की बहार आई हुई, अच्छी बात ये है कि कुछ नए नाटक भी खेले जा रहे हैं। इसी कडी में इस शनिवार हरिशंकर परसाई की कहानी पर आधारित नाटक नाराज निकम्मा का मंचन होगा। यदि आप महंगाई से दुखी हैं, पेट्रोल की कीमतों ने आपको परेशान कर रखा है, रिश्वत से भी नाराज हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाले आंदोलनों से भी अब तंग आग गए हैं, तो आपकी दिमाग की गरमी दूर कर देने का एक माञ उपाय है, नाराज निकम्मा। शनिवार 9 जून को रवीन्द्र मंच सभागार में शाम 7 बजे इस नाटक का मंचन होगा।
वर्तमान व्यवस्था पर व्यंग्य प्रहार करते इस नाटक का निर्देशन दिनेश प्रधान ने किया है व नाट्रय रुपांतरण धीरज भटनागर का है। नाटक में दीपक शर्मा, विनोद जोशी, अमित शर्मा, धीरज भटनागर, प्रिंयका चंदानी, अनीता प्रधान, मान्या रावत, अमित आर्य, कैलाश सोनी, दिलीप भट्रट का अभिनय देखने को मिलेगा। नाटक की कथा एक ऐसे निकम्मे निठल्ले के इर्द गिर्द घूमती है जो व्यस्था से नाराज है। उसका मानना है कि इस देश में किसी को काम करना ही नहीं चाहिए। बल्कि सरकार को, राज्य को आदमी के पालन की व्यवस्था करनी चाहिए। अब वो अपना बेतुका संविधान लागू करा पाता है कि नहीं, ये तो इस शनिवार को ही पता चलेगा।
Add Comment