सीबीआई की टीम सुबह सुबह सक्रिय नजर आई। सीबीआई टीम ने एक इंश्योरेंस एजेंट को धर धबोचा। इस शख्स पर फर्जी तरीके से क्लेम दिलाने का आरोप था। धोखाधड़ी कर बैक डेट में इंश्योरेंस का क्लेम उठाना ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी बीएल दायमा को भारी पड़ गया। सीबीआई ने बुधवार सुबह शांति नगर में दायमा के घर और ऑफिस पर छापा मारा। सीबीआई को इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। दायमा पर दो साल पहले ट्रेक्टर चालक से मिलीभगत कर बैकडेट में पांच लाख रुपए का क्लेम उठाने में सहयोग करने का आरोप है।