राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए अब एक खेल मैदान और होगा। इसके लिए मुख्य कैम्पस में नर्सरी के सामने वाली खाली जमीन को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। बंजर पड़े इस मैदान में घास लगाकर सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास शुरू किए जा चुके हैं। सबसे पहले यहां बोरिंग भी व्यवस्था की गई है और अब यहां विकास कार्य किए जाएंगे। इससे कैम्पस में एक अलग स्टेडियम तैयार हो जाएगा और लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स यहां प्रेक्टिस के साथ मैच भी आयोजित कर सकेंगे।
सांसद कोटे से होंगे विकास कार्य:
खेल मैदान के लिए पहले चरण के कार्य सांसद कोटे से मिले फंड किए जा रहे हैं। सांसद कोटे से लॉ कॉलेज के प्रयासों से करीब 3 लाख रुपए दिए गए हैं, जिससे यहां बोरिंग की व्यवस्था हो चुकी है। ग्राउंड में लॉ कॉलेज के दोनों सेंटर्स के स्टूडेंट्स के साथ सभी स्टूडेंट्स के खेल शिविर लगाने के साथ मैचों के आयोजन भी होंगे। सूत्रों ने बताया, ग्राउंड के लिए लंबे समय से स्टूडेंट्स की ओर से मांग हो रही थी और अब इसे निखारने के प्रयास किए जा रहे है।
Add Comment