बाल चिञ समिति और जवाहर कला केन्द्र की ओर से इस शनिवार भी बाल फ़िल्म दिखाई गई। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में हुए इस आयोजन में बच्चों ने बाल फ़िल्म वो देखी। बडी संख्या में बच्चे इस मूवी को देखने पहुंचे। पिक्चर की कहानी बच्चे और उसके दादा से सबंधों पर आधारित थी। सभागार में मौजूद बच्चों ने पिक्चर का भरपूर आनंद लिया। आपको बता दें कि गरमियों की छुटटी में हर शनिवार केन्द्र की ओर से बच्चों के लिए निशुल्क बाल फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाता है।