Site icon

गोधन को बचाने के लिए एक पहल जयपुर के कलाकारों की प्रस्तुति छोटी छोटी गैयां छोटे छोटे ग्वाल

initiative to save cow

कोरोना जैसी भयंकर महामारी ने सम्पूर्ण मानवजाति पर मृत्यतुल्य आघात किया था। अब लम्पी जैसी महामारी ने हमारी पूजनीय गौमाता पर वज्राघात किया है। गौधन को इस महामारी से बचाने के नेक उद्देश्य से सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर संस्था, वी के एस फांउडेशन तराना ग्रुप ,जय जगदीश चैरीटेबल ट्रस्ट एवम गोरक्षा संघ दुर्गापुरा के सहयोग से से छोटी छोटी गैयां छोटे छोटे ग्वाल शीर्षक से सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजेश गोस्वामी , प्रबोध गोस्वामी देवेंद्र शर्मा, राजेंद्र के साथ साथ जयपुर के बीस गायकों ने गोशाला में गो माता के बीच गीत गाए ।

एक विशेष उद्देश्य के साथ किए गए इस कार्यक्रम में आए दर्शकों ने गो सेवा के साथ संगीत का भी आनंद उठाया ।दुर्गापुरा गोशाला संघ के व्यवस्थापक राधे श्याम थदानी ने बताया कि गोशाला में गायों की विशेष देखभाल हेतु चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं । गायों के गोबर के कई उपयोग हैं थारपारकर गाय के मूत्र से 72 औषधीय बनाई जा रही हैं ।यहां पर इंडोर एवम आउटडोर हॉस्पिटल भी है जहां २४ घंटे गायों की देखरेख की जा रही है। देवेंद्र शर्मा एवम राजेश गोस्वामी ने कार्यक्रम के विशेष उद्देश्य के बारे में बताया ।

Exit mobile version