Site icon

कमिश्‍नर ने किया बेटी बचाओ अभियान का समर्थन

आमिर खान की बेटी बचाओ मुहिम का समाज के कई तबके समर्थन करते हुए आगे आ रहे हैं। अब तो इस पहल में जयपुर पुलिस भी शामिल हो गई है। जयपुर पुलिस भी अब बेटी बचाओ अभियान से जुड़ गई है। पुलिस कमिश्नर बी एल सोनी  ने मदर्स डे पर इसकी घोष्णा की। उन्होंने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है, पुलिस विभाग भी इसको लेकर सजग है। सीएलजी मेंबर्स के सहयोग से पुलिस इस मुद्दे पर जागरुकता अभियान चलाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिस थाना इंचार्ज को शहर में मिलने वाले कन्या भ्रू्रण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ये अलग बात है कि अभी तक मिले कन्या भू्रण के मामलों में पुलिस खाली हाथ है।


Exit mobile version