Site icon

विपक्ष का वॉकआउट

गेहूं खरीद का मुद्‌दा आज विधानसभा में उठा। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद न होने पर विधानसभा में विधायकों ने सरकार की खिंचाई की। सरकार की ओर से एफसीआई के जरिए गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने की बात कही गई तो जवाब में विपक्ष ने उसे अपर्याप्त बताया। विपक्ष का कहना था कि जितने केन्द्र गेहूं खरीद के लिए खोले गए हैं वो नाकाफी हैं। साथ ही दलालों से अधिकारियों की मिलभगत के कारण किसान कम रुपए में गेहूं खरीदने पर मजबूर हैं। बोनस के सौ रुपए तो दूर समर्थन मूल्य पर ही गेहूं नहीं बिक रहा। सरकार की ओर से विपक्ष के इस मुद्‌दे को गंभीरता से न लेने पर नाराज विपक्ष ने वाकआउट किया।


Exit mobile version