प्रेस विज्ञप्ति Hindi

बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिट

बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना में गुरूवार सायं 4 बजे तक ई-बिड सबमिट की जा सकेंगी, इसी दिन सायं 4.30 बजे खोली जाएंगी ई-बिड

जयपुर, 5 अगस्त 2020। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना के तहत आवेदक बिड/नीलामी प्रस्ताव बुधवार की जगह गुरूवार सायं 4 बजे तक सबमिट करा सकेंगे। ये प्रस्ताव इसी दिन सायं 4.30 बजे खोले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को रक्षाबंधन का अवकाश होने की वजह से इस बार एक दिन आगे बढ़ाया गया है।

उन्होंने बताया कि आवेदक आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव गुरूवार सायं 4.00 बजे तक ऑनलाईन प्रस्तुत की जा सकती है। इन प्रस्तावों को गुरूवार सायं 4.30 बजे ऑनलाईन ही खोला जायेगा एवं सफल बिडदाताओं की घोषणा की जायेगी। इस योजना से संबंधित नियम, शर्तोें, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत एवं ऑनलाईन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया आवासन मण्डल की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।

Source - Press Release
DIPR
Date: August 5, 2020
ID: 209396
Tags
%d bloggers like this: