Site icon

विभिन्न राष्ट्रीय वित्त एवं विकास निगमः व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक

जयपुर, 20 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम ने विभिन्न राष्ट्रीय निगमों की विविध योजनाओं के तहत व्यावसायिक व शिक्षा ऋण के लिए निगम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 दिसम्बर तक बढा दी है।

परियोजना प्रबन्धक श्रीमती संजू पारीक ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय दिव्यांग वर्ग वित्त एंव विकास निगम एवं राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ये व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण प्रदान किए जाते हैं। श्रीमती पारीक ने बताया कि आवेदनों के लिए पोर्टल 21 नवम्बर को री-ओपन किया जाएगा एवं 12 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।


Exit mobile version