तुलसी जयंती 2018
जयपुर 17 अगस्त 2018 – रोटरी भवन में रोटरी क्लब जयपुर एवं तुलसी मानस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तुलसी जयंती कार्यक्रम में ‘आज की युवा पीढ़ी को संस्कारक्षम कैसे बनाया जाय-संदर्भ राम चरित मानस’ विषय मुख्य वक्ता डॉ इंदुकुमार तत्पुरुष,अध्यक्ष राजस्थान साहित्य अकादमी ने विचार व्यक्त करते हुए मानस के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से
बताया कि किस तरह हम आजके भटके युवा वर्ग को सही मार्ग पर लाकर उसे सही संस्कार दे सकते हैं । मुख्य अतिथि स्वामी राघवाचार्य जी ने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि जब से पाठ्यक्रमों से रामायण-गीता जैसे संस्कार देने वाले ग्रन्थों को धर्मनिर्पेक्षता के नाम पर बाहर निकाल दिया गया तब से हमारे बालक-बालिकाएँ उन संस्कारों से वंचित होगए जिनका उनके जीवन में महत्व था । परिणाम हमारे सामने है । मानस का लक्ष्मण-परशुराम संवाद युवाओं में जान फूँक देता था । अपने अद्यक्षीय उद्बोधन में देवर्षि कलानाथ शास्त्री ने इस बात पर विशेष बल दिया की युवावर्ग को राम चरित मानस जैसे ग्रन्थों का नियमित अध्ययन करना चाहिए ।
कार्यक्रम के अंत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक शोक प्रस्ताव पारित कर कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
रोटे. जे.डी. माथुर अध्यक्ष रोटरी क्लब जयपुर
Add Comment