द मैजिकल बर्मन्स में पंचम दा की धुनों पर झूमे श्रोताप्रसिद्ध वॉयलिन वादक हल्दीपुर को भक्त शिरोमणी मीराबाई सम्मानबॉलीवुड और स्थानीय गायकों की जुगलबंदी ने बांधा समां
जयपुर, 18 सितंबर।
संगीत को समर्पित संस्था संकल्प कल्चरल सोसायटी की ओर से सुगम संगीत की सुहानी संध्या द मैजिकल बर्मन्स में हिन्दी सिनेमा का यादगार संगीत जीवंत हो उठा. बिड़ला सभागार में शाम 6 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में महान संगीतकार

एसडी बर्मन और आरडी बर्मन को उनके कंपोज किए गए गीतों से श्रद्धाजंलि दी गई।
प्रस्तुत कुल 25 गीतों में एक दिन बिक जायेगा, मैं चली, मैं चली.देखो प्यार की गली, नींद चुराए-चैन चुराए, लूटे कोई मन का नगर, यादों की बारात निकली, रूप तेरा मस्ताना, अकेला हूँ इस दुनिया में. जीवन के हर मोड़ पर, जिस गली में तेरा घर जैसे सदाबहार नगमों पर संकल्प के सदस्यों ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीँ मुम्बई से सर्वेश मिश्रा, मेघा शर्मा और सुमंत मुखर्जी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेघा शर्मा ने दम मारो दम की दमदार प्रस्तुति दी.
2016 का भक्त शिरोमणी मीराबाई सम्मान जाने-माने वॉयलिन आर्टिस्ट

और म्यूजिक अरेंजर अमर हल्दीपुर को प्रदान किया गया. संकल्प के फाउंडर राजेश शर्मा, राजेश जैपुरिया और श्याम बजाज ने श्री हल्दीपुर को सम्मान-पत्र, 51 हजार रुपए की धनराशि और श्रीफल प्रदान किया. करीब 350 फिल्मों में पाश्र्व संगीत देने वाले हल्दीपुर ने वॉयलिन के सुरीले सुरों से सबको मुग्ध कर दिया।
Add Comment