जयपुर, 11 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा करौली जिले की उप तहसील सूरौठ को क्रमोन्नत कर नई तहसील बनाने केे फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री श्री भरोसी लाल जाटव के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आए प्रतिनिधिमण्डल ने श्री गहलोत का आभार जताया।
प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग मुख्यमंत्री ने पूरी की है। सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्याें को पूरा करवाने में आसानी होगी।
इससे पहले श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई में आए लोगों से मुलाकात की और उनके अभाव अभियोग सुने। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
Add Comment