जयपुर, 04 नवम्बर। नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल ने जेडीए में आमजन से जुडे़ कार्यो में गति देने के लिए सरलीकरण करने के दिशा-निर्देश दिए, जिससे आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
श्री धारीवाल सोमवार को यहां जेडीए अधिकारियों की बैठक लेकर जेडीए के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने नियमित योजनाओं के भूखण्ड का पट्टा, नाम हस्तांतरण जैसे प्रकरणों में सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा शीघ्रता से निस्तारण के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने, सोडाला-अंबेडकर सर्किंल तक एलीवेटेड रोड को गति देने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दो पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बैठक में बताया कि जेडीए में पट्टा, नाम हस्तांतरण, एकल पट्टा जारी करने आदि कार्यो में सरलीकरण किया गया है, जिससे आमजन को राहत मिल रही है।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सर्वश्री राजीव जैन, गिरीश पाराशर, अवधेश सिंह, संयुक्त सचिव-यूडीएच सर्वश्री हृदयेश कुमार शर्मा, मनीष गोयल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थिति थे।