Site icon

नाट्य प्रस्तुति से किया सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष

Sarcasm on social evils
महिला सम्मेलन में उद्यमिता, कौशल, प्रबंधन और उन्नत सोच पर चिंतन 
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पूरे परवान पर 

श्री अग्रवाल समाज समिति की ओर से आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज सामाजिक बुराइयों पर जमकर कटाक्ष किया गया। 6 विविध विषयों पर समाज की छात्राओं और महिलाओं ने मन को छू लेने वाला भावपूर्ण अभिनय किया। अग्रवाल कॉलेज कैम्पस के ऑडिटोरियम में बड़ी ही मनो-विनोद शैली में जहाँ अन्न के महत्व को समझाया गया, वहीं सभी वर्जनाओं और मूल्यों को दरकिनार करते प्री वेडिंग शूट के साइड-इफेक्ट्स को दिखाकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। वृद्धावस्था और दहेज़ जैसे ज्वलंत विषयों की प्रस्तुतियों ने भी भरपूर दाद पाई। विवाह -समारोह के अनावश्यक खर्चे और बेवजह दिखावे की चाह को भी पूरी शिद्दत से अभिनय में ढाला, तो बेटे की तमन्ना में कोख को कत्लगाह बनाने और बेटे और बेटी की परवरिश में अंतर रखने वाले समाज के दोहरे आचरण को भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के मंचन में पूरी ईमानदारी से दिखाया।

आज के दूसरे सत्र में महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। वैसे आज का दिन महिलाओं के नाम ही रहा। महिला सम्मेलन में उद्यमिता, कौशल, प्रबंधन और उन्नत सोच पर चिंतन किया गया। साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें गिफ्ट पैकिंग, एक रूपया-एक ईंट डेकोरेशन, वेजिटेबल कार्विंग (सब्ज़ी एवं फलों द्वारा) क्विलिंग वर्क, रंगोली एवं मांडणा, गोटा-पत्ती की ज्वैलरी मेकिंग शामिल हैं।

शाम को पुरस्कार वितरण समारोह में अलका सराफ, प्रीती चूड़ीवाला, शालिनी राजवंशी, शकुंतला गर्ग, गोविंदी देवी भाड़ेवाला, सुशीला ताड़ी, रमा बजाज, सुमन अग्रवाल, हेमंत लश्करी, निधि गोयल जैसी समाज की प्रगतिशील महिलाएं उपस्थित थीं। अग्रवाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया ने संचालन किया। सांस्कृतिक मंत्री और महिला सम्मेलन की संयोजक पायल लश्करी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ावाला और महामंत्री जगदीश नारायण ताड़ी ने भी महिला मंडल की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की. प्रतिभा सम्मान एवं समापन समारोह का आयोजन 27 सितम्बर को शाम 6. बजे किया जायेगा।

राजू मंगोड़ीवाला
मीडिया संयोजक- श्री अग्रवाल समाज समिति, जयपुर
98290 11339

डॉ. संजय मिश्रा
मीडिया कोऑर्डिनेटर- श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव-2017
98295 58069


Exit mobile version