Site icon

प्रदेश में 26 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति जारी

जयपुर, 22 नवम्बर। राज्य सरकार ने बजट घोषणा की अनुपालना में शुक्रवार को प्रदेश में 26 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति जारी कर दी है।
 
पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष बजट में 400 नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की घोषणा की थी। उसकी अनुपालना में पशुपालन विभाग ने भीलवाड़ा, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर एवं बूंदी जिलों में 26 नए उप केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले में सहाड़ा-रायपुर विधानसभा क्षेत्र में बाड़ी एवं गणेशपुरा में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खुलेगा। इसी प्रकार जयपुर जिले में विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में खेलना एवं जौधूला, बगरू विधानसभा क्षेत्र में ठीकरिया एवं जगन्नाथपुरा, जमवारामगढ़ में रामपुरा उर्फ बादियावाला, कोटपूतली में खेड़कीवीरभान एवं कंवरपुरा, झोटवाड़ा में जोरपुरा में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलेंगे। इसी प्रकार करौली जिले में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में कदमखुण्डी एवं ढहरिया, हिंडौन विधानसभा क्षेत्र में सिकरौदा मीणा एवं नगला मीणा, करौली विधानसभा क्षेत्र में मोठीयापुरा एवं कुतकपुर में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलेंगे। पशुपालन मंत्री ने बताया कि कोटा जिले में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में अमरपुरा एवं खजूरी, पीपल्दा में रनोदिया एवं जटवाड़ा,  सवाई माधोपुर जिले के बामनवास विधानसभा क्षेत्र में निमोद राठौड़ एवं थडोली में पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलेंगे। इसी तरह बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में सादेडा एवं सहसपुरिया तथा धौलपुर जिले में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में टोडपुरा एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में धौर्य में नया पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की गई है।


Exit mobile version