Site icon

रीपा के 63वें स्थापना सप्ताह का समापन

जयपुर, 20 नवम्बर। हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में दिनांक 14 नवम्बर 2019 से चल रहे 63वें स्थापना सप्ताह समारोह का समापन एक सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। तत्पश्चात संस्थान के निदेशक श्री अश्विनी भगत द्वारा रीपा के पूर्व निदेशक महानिदेशकगण का श्री अरविन्द मायाराम एवं श्री ए.के. पाण्डे का परिचय उपरान्त सम्मान किया गया तथा रीपा स्थापना सप्ताह के दौरान हुई गतिविधियों की एक लघु फिल्म का डॉ. मधुलिका अरोड़ा द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही रीपा सप्ताह में आयोजित खेलकूद एवं विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। तदोपरान्त रीपा के प्रशिक्षु अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) डॉ. भागचन्द बधाल द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।


Exit mobile version