मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. रमेष कुमार रावत को हैल्पिंग हैंड सोसायटी की और से राजस्थान ग्रामीण गौरव अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गयाा है। हैल्पिंग हैंड सोसायटी की और से सम्मान समारोह 21 अक्टूबर को चौमूं तहसील स्थित शाहीबाग पैलेस में किया गया था।
यह अवार्ड कार्यक्रम के अतिथि एवं कालबेलिया नृत्य को विष्व परिदृष्य पर ले जाने वाली पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो एवं दूरदर्षन पर प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम के संचालक, संयोजक रिटायर्ड आईएएस महेंद्र सुराणा तथा हैल्पिंग हैंड सोसायटी के के संरक्षक, अध्यक्ष तथा समाज सेवी सुरेष सेरावत ने डॉ. रमेष रावत को पत्रकारिता, पत्रकारिता षिक्षा, जनसंपर्क एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया। यह अवार्ड प्रदेष, देष एवं विष्व के मानचित्र पत्र खेल जगत, मीडिया, उद्योग, राजनीति, षिक्षा, फिल्म, समाज सेवा सहित अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियों को दिया गया।
कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती के साथ गुलाबो ने भी कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुती दी। यह अवार्ड लोक संवाद संस्थान के सचिव, जाने माने पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी, पद्मश्री देवेंद्र झांझड़िया, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को चौमूं तहसील में ब्लड डोनेषन कैंप आयोजन, षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए अषोक बंसल, चिकित्सा में डॉ. राजेंद्र शर्मा, फिल्म एक्टर राखी, डॉ. रामनारायण यादव, दीन दयाल जाखड़, जगदीष प्रसाद डागर, जगदीष सेरावत, डॉ. राम चरण सेरावत, डॉ. श्रवण बराला, अषोक गोरा, कजोड़ रेवाड़, रामसिंह बराला, पंडित सावंरमल शास्त्री, डॉ. अषोक टोकस, नानूराम डागर, पीएम डूडी, संजय चौधरी, राकेष कुमावत, रमेष गुलिया, वेद प्रकाष खेदर, दिनेष गौरा, ओम बारा, रमेष सैनी, मुकेष सोकिल, परवेष कुमार चौधरी, श्याम शर्मा, सुरेंद्र कुमावत, डॉ. जी. एल. बराला, अमित कुमावत, अर्चना सैनी, राजेंद्र डागगर, डॉ. अनिता शर्मा, छुट्टन यादव, घनष्याम कुमावत, मंगल चंद सेरावत, मानली चौधरी, डॉ. योगेष यादव, एन. आर. गौरा, अजय पलसानिया, शंकर लाल सेनी, जगवींद्र कौर, ज्वाला चौधरी, एस. एल. डूडी आदि को दिया गया।
कार्यक्रम में चौमूं तहसील के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने भी षिरकत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में हैल्पिंग हैंड सोसायटी के अध्यक्ष सुरेष सेरावत, उपाध्यक्ष, अजय पलसानिया, सविच पीएम डूडी, चौमूं तहसील अध्यक्ष दिनेष वर्मा, जयपुर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा संजीता सिहाग, एनआर गोरा, मदन सेरावत, रमेष सैनी, शंकर सेरावत, मुकेष चोपड़ा, महेंद्र शेरावत, महेंद्र जाट, एमडी डागर एवं रमेष यादव ने अहम भूमिका निभाई।
डॉ. रमेष कुमार रावत एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन मणिपाल विष्वविद्यालय जयपुर