राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 चौथे संस्करण का होगा भव्य आयोजन
- 20 जनवरी से 23 जनवरी, 2018 तक आयनॉक्स, फेस्टिवल क्रिस्टल पॉम, 22 गोदाम, जयपुर
- 23 जनवरी, 2018 को बिड़ला ऑडीटोरियम में होगी अवॉर्ड नाईट
जयपुर , 9 दिसम्बर 2017 : हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फे स्टिवल 2018 के चौथे संस्करण का आयोजन दिनक 20 जनवरी से 23 जनवरी, 2018 तक आयनॉक्स, क्रिस्टल पॉम, 22 गोदाम, जयपुर में रखा जायोगा। इस वर्ष फेस्टिवल सिनेमा में खेल थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
इस फेस्टिवल में कई फि ल्मी हस्तियाँ विद्या बालन, अनंत महादेवन, तनिष्ठा चेटर्जी, कबीर बेदी, संजय मिश्रा, यशपाल शर्मा, रजा मुराद, गोविंद निहलानी, पंकज त्रिपाठी आदि आने की संभावना है। सौमेन्द्र हर्ष, राजस्थान इंटरनॅशनल फिल्म महोत्सव के संस्थापक ने बताया की ” इस चार दिवसीय आयोजन में फि ल्म स्क्रीनिंग , सेमीनार, वर्·शॉप, नॉलेज सीरिज, फिल्म बाजार का आयोजन होगा। फेस्टिवल का अंतिम दिन 23 जनवरी, 2018 को बिड़ला ऑडीटोरियम में रिफ 2018 अवॉर्ड नाईट का भी आयोजन होगा जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। “
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष दिखाई जाने वाली फिल्मों की पहली सूची जिसमें अमित मासुर कर निर्देशित न्यूटन, नीला माधब द्वारा निर्देशित कड़वी हवा, शुभाशीष द्वारा निर्देशित मुक्ति भवन, कैथरीन किंग्स लैंड द्वारा निर्देशित फीचर डॉक्युमेंट्री इन राजस्थान, कमल स्वरुप द्वारा निर्देशित डॉक्युमेंट्री पुष्कर पुराण, ओजस्वी शर्मा द्वारा निर्देशित पंजाबी शार्ट फिल्म जुबां, अतनु मुखर्जी निर्देशित रुख प्रमुख है।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस वर्ष दिखाई जाने वाली फिल्मो की पहली सूची
Somendra Harsh
CEO/Founder
RIFF FILM CLUB
Rajasthan International Film Festival – 2018
9414044548
Add Comment