जयपुर, 18 नवम्बर । नई दिल्ली के होटल मौर्य शैरेटन में शुक्रवार को आयोजित पर्यटन के प्रतिष्ठित ट्रैवल एवं लेजर सम्मान समारोह में राजस्थान को बेस्ट वैडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड से नवाजा गया।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद डॉं. भंवर लाल ने बताया कि यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में करवाए गए रीडर्स पोल के परिणामों में श्रेष्ठता के आधार पर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान देश – विदेश में शादी समारोह के आयोजन के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है।